DGCA Boeing 787 जांच आदेश: अहमदाबाद हादसे के बाद फ्यूल स्विच बना जांच का विषय
फ्यूल स्विच के चलते विमान हादसा?
12 जून 2025 की रात, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जो हुआ, वो भारतीय एविएशन के इतिहास में दर्ज हो गया। DGCA Boeing 787 जांच आदेश इसी चौंकाने वाले हादसे की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें एअर इंडिया का विमान दो इंजनों के फेल हो जाने से क्रैश कर गया।
AAIB रिपोर्ट का बड़ा खुलासा
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट ने चौंका देने वाला खुलासा किया—दोनों इंजनों में फ्यूल कंट्रोल स्विच रन से कटऑफ में शिफ्ट हो गए थे। यानी ईंधन की सप्लाई अचानक बंद हो गई, जिससे हादसा हुआ।
सभी बोइंग 787 की होगी जांच
DGCA अब देश में मौजूद सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच कराने जा रहा है। खासतौर से फ्यूल कंट्रोल स्विच की लॉकिंग मैकेनिज्म को लेकर सख्ती बरती जाएगी।
एतिहाद और सिंगापुर ने पहले ही ली सतर्कता
DGCA के आधिकारिक आदेश से पहले ही कुछ एयरलाइंस ने स्वैच्छिक जांच शुरू कर दी है। 13 जुलाई को एतिहाद ने अपने पूरे बोइंग बेड़े पर इंजीनियरिंग इंस्ट्रक्शन जारी किया। सिंगापुर एयरलाइंस ने भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पायलट को नहीं थी जानकारी?
AAIB रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट ने दूसरे से पूछा—“तुमने फ्यूल क्यों बंद किया?”, जवाब था—“मैंने नहीं किया।” इसका सीधा संकेत है कि यह तकनीकी खामी थी, न कि मानव भूल।
FAA की पुरानी चेतावनी भी अनदेखी?
रिपोर्ट में 2018 के FAA बुलेटिन का भी उल्लेख किया गया, जिसमें बोइंग 787 जैसे विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच की लॉकिंग प्रणाली में गड़बड़ी की संभावना बताई गई थी। हालांकि यह बुलेटिन बाध्यकारी नहीं था, लेकिन अब वही चेतावनी हकीकत बन चुकी है।
DGCA का अगला कदम जल्द
सूत्रों के अनुसार, DGCA जल्द ही इस बाबत औपचारिक आदेश जारी करेगा, जिससे सभी बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल लॉकिंग सिस्टम की अनिवार्य जांच होगी। इस आदेश का सीधा असर भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक उड़ानों पर भी पड़ेगा।