दिल्ली की पार्किंग मुसीबत अब होगी खत्म: सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलान
CM Rekha Gupta Delhi Parking Crisis पर एक निर्णायक कदम उठाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यमुनापार से बड़ा ऐलान किया। अब बस डिपो और टर्मिनल होंगे बहुमंजिला, जिससे पार्किंग की सालों पुरानी समस्या का समाधान होगा।
नंद नगरी में ऑटोमैटिक वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिला
रेखा गुप्ता ने नंद नगरी स्थित बस डिपो में अत्याधुनिक स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र हर वर्ष करीब 72,000 वाहनों की फिटनेस जांच कर सकेगा। पूरी प्रक्रिया शून्य मानवीय हस्तक्षेप के साथ होगी—पारदर्शी, भरोसेमंद और तकनीक-आधारित।
बसें नीचे, कारें ऊपर—नई पार्किंग प्रणाली का मॉडल
सीएम ने घोषणा की कि दिल्ली में बस अड्डों और टर्मिनलों को मल्टीलेवल बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर बसों की पार्किंग होगी, जबकि ऊपर की मंजिलों पर निजी वाहनों के लिए जगह दी जाएगी। इससे पार्किंग की किल्लत में बड़ा बदलाव आने वाला है।
विभागीय कार्यालय और पारदर्शी प्रशासन का वादा
नई संरचनाओं में सिर्फ पार्किंग ही नहीं, बल्कि विभिन्न विभागों के कार्यालय भी बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में हर काम जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ हो रहा है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय सिर्फ कर्ज चढ़ता रहा, जैसे दिल्ली मेट्रो का बकाया मौजूदा सरकार चुका रही है।
सिग्नेचर ब्रिज के पास यू-टर्न निर्माण का निरीक्षण
रेखा गुप्ता ने सिग्नेचर ब्रिज के पास चल रहे यू-टर्न निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो ताकि लोगों को यातायात में राहत मिल सके।
कांवड़ शिविरों में सीएम की मौजूदगी, खत्म हुआ टेंट माफिया
सीएम यमुना विहार और नंद नगरी में कांवड़ शिविरों का दौरा करने भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पहले सावन आते ही टेंट माफिया सक्रिय हो जाते थे, लेकिन अब सरकार ने समितियों को रजिस्टर्ड कर उनकी जिम्मेदारी तय की है। अब हर शिविर में सरकारी अनुदान सीधे उनके खाते में जाता है।
सभी कांवड़ियों का होगा स्वागत, दिल्ली कैबिनेट तैयार
सीएम ने भरोसा दिलाया कि इस बार सावन में दिल्ली की पूरी कैबिनेट कांवड़ियों का स्वागत करेगी। सरकार की ओर से हर जरूरी सुविधा दी जाएगी ताकि भक्ति भाव और व्यवस्था दोनों में कोई कमी न रहे।