Changur Foreign Bank Case: ATS को मिली बड़ी लीड | Dubai Connection

Changur Foreign Bank Case में एटीएस को बड़ा सुराग हाथ लगा है—जांच में सामने आए दुबई के सात बैंक खातों ने पूरे नेटवर्क की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं।

Changur Foreign Bank Case: दुबई खातों से खुलेंगे कई चेहरे

Changur Foreign Bank Case में एटीएस को नवीन उर्फ जमालुद्दीन के नाम से दुबई समेत सात विदेशी बैंक खातों की जानकारी मिली है। ये खाते ही हिंदू युवतियों के मतांतरण की साजिश में फंडिंग के सबसे अहम स्त्रोत रहे हैं।


विदेशी बैंकों से ट्रैक हो रही है फंडिंग की डोर

नवीन के इन खातों से भारत में मतांतरण अभियान के लिए फंड भेजा गया था। एटीएस इन खातों की लेनदेन हिस्ट्री को खंगाल रही है ताकि उन चेहरों की पहचान हो सके, जो अब तक परदे के पीछे रहे हैं।


मिनी सऊदी के नाम से मशहूर उतरौला की भूमिका

उतरौला, जहां बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं, इस नेटवर्क का महत्वपूर्ण केंद्र रहा। यहीं से इस्लाम धर्म के प्रचार के नाम पर चंदा लिया गया और उसका उपयोग मतांतरण और जमीन खरीद में किया गया।


नीतू ही थी फंडिंग की मुखिया

छांगुर के इशारे पर उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन ही तय करती थी कि फंड किस खाते में जाना है और किसे देना है। नवीन और नीतू के जरिए यह रकम छांगुर तक पहुंचती और फिर इस्तेमाल होती थी।


ATS को नहीं मिले ट्रांजैक्शन के पूरे ब्यौरे

हालांकि खातों के नंबर एटीएस के पास हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन खातों में किसने कितनी रकम भेजी और उसे किसने खर्च किया। ये जानकारियां आने वाले समय में और चेहरों को बेनकाब कर सकती हैं।


ATS के सामने पेश नहीं हुए आरोपी

नवीन, नीतू और उनकी बेटी समाले को अयोध्या की ATS फील्ड यूनिट ने तलब किया था, लेकिन छांगुर ने उन्हें जानबूझकर पेश नहीं होने दिया। इससे पहले गिरफ्तारी से बचने की कई कोशिशें की गईं।


फंडिंग से जमीन खरीद तक का पूरा नेटवर्क

नवीन के खातों से आई रकम का इस्तेमाल मधपुर और उतरौला में जमीन खरीदने में किया गया। इस पूरे नेटवर्क में महबूब, रमजान, शहाबुद्दीन समेत कई नाम सामने आए हैं जो अब ATS की जांच के घेरे में हैं।


पीस कमेटी से प्रशासन तक पैठ

एटीएस की जांच में एक चौंकाने वाला नाम ऐसा भी सामने आया है जो छांगुर की गिरफ्तारी से पहले तक उतरौला कोतवाली की पीस कमेटी की बैठकें संचालित करता था और परिवार परामर्श केंद्र का सलाहकार भी था।


ATS की रिमांड पूरी, अगले चरण की तैयारी

छांगुर और नीतू की 7 दिन की रिमांड बुधवार को पूरी हो रही है। इसके बाद ATS उन सभी नामजद लोगों पर शिकंजा कस सकती है जिनके नाम अब तक की रिपोर्ट में सामने आ चुके हैं।


20 लोगों से तलब किए गए अभिलेख

एटीएस श्रावस्ती फील्ड यूनिट ने करीब 20 लोगों से जमीन और भवन सामग्री आपूर्ति से जुड़े दस्तावेज तलब किए थे, जो अब एजेंसी के पास पहुंच चुके हैं। जांच अब पड़ोसी जिलों तक फैल चुकी है।

Related Posts

पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत श्योपुर: खेत में जल समाधि की हिला देने वाली तस्वीरें

पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत श्योपुर में खेत के बीच, पार्वती नदी की बाढ़ ने छीन लिया पूरा संसार… 💔 मौत से पहले आखिरी कोशिश श्योपुर जिले के आमलदा गांव में एक पिता ने बेटे को बचाने के लिए मौत से लड़ाई लड़ी, लेकिन नियति कुछ और ही चाहती थी। पार्वती नदी के उफान में दोनों खेत में ही फंस गए। तस्वीरें चीख-चीखकर बयां करती हैं कि पिता ने अंतिम सांस तक बेटे को बचाने की हरसंभव कोशिश की। 🧑‍🌾 किसान की नियति या काल का प्रहार? राजू यादव और उनका बेटा शिवम खेत की रखवाली में जुटे थे, जब अचानक पार्वती नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। किसान जो दिन-रात खेत में मेहनत करता है, वही खेत कभी उसका काल भी बन जाता है। बिजली, बाढ़, कीट—हर पल एक नया खतरा। 🕳 दो रातों से लापता, आज मिली दर्दनाक सच्चाई परसों रात से परिवार उन्हें ढूंढ रहा था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह, वही खेत उनके लिए श्मशान बन चुका था। दोनों के शव पास-पास पड़े थे—इस बात की गवाही देते हुए कि वे आखिरी पल तक एक-दूसरे से जुदा नहीं हुए। 🖼 एक तस्वीर, जो बोलती है हजारों शब्द यह दृश्य केवल मौत की त्रासदी नहीं, एक पिता की ममता, हिम्मत और पुत्र के प्रति प्रेम की जीवित मिसाल है। यह तस्वीर विचलित करती…

Continue reading
एक मिशन, 14 दिन व तीन आतंकी ढेर; क्यों नाम रखा गया Operation Mahadev? जवानों ने ऑपरेशन को कैसे दिया अंजाम

 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया। ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा को मार गिराया। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने कैसे ऑपरेशन महादेव की योजना बनाई कई दिनों पहले ही इस ऑपरेशन की तैयारी हो गई थी। इस ऑपरेशन का नाम जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित महादेव चोटी के नाम पर रखा गया था। आतंकवादी महादेव चोटी की तलहटी में घने जंगलों में छिपे हुए थे। सुरक्षा बल इलेक्ट्रोनिक उपकरण से लगातार निगरानी कर रहे थे। सेना को जुलाई की शुरुआत में ही संदिग्ध संदेश मिले थे। ऐसे पकड़े गए आतंकी बता दें कि सुरक्षा बलों को चीनी अल्ट्रा-रेडियो संचार के एक्टिव होने की खबर मिली। इसके बाद सेना के जवानों ने यह ऑपरेशन शुरू किया। लश्कर एन्क्रिप्टेड संदेशों के लिए चीनी रेडियो का इस्तेमाल करता है। यह चोटी काफी ऊंचाई पर है, जहां आतंकवादियों को जंगल युद्ध का प्रशिक्षण दिया जाता है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले 14 दिनों तक लश्कर और जैश के आतंकवादियों पर नजर रखी। पाकिस्तान के इशारे पर किया था हमला सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सुलेमानी ने पहलगाम हमले को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और लश्कर के अपने हैंडलर सज्जाद और काजी सैफ के निर्देश पर अंजाम दिया था। वह दोनों के…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp