Changur Balrampur Conversion Gang का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर अब एटीएस की गिरफ्त में है, लेकिन उसके काले कारनामों की परतें लगातार खुल रही हैं।
🌪️ ATS के शिकंजे में छांगुर
हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर Changur Balrampur Conversion Gang का चेहरा अब पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। एटीएस की गिरफ्त में आया यह सरगना करोड़ों की संपत्तियों का मालिक है, जिस पर अब कानून की गाज गिर रही है।
🔍 गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
छांगुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया जा चुका है। अब उसके करीबियों की संपत्तियां एटीएस के निशाने पर हैं। बलरामपुर की कोठी से शुरू हुई यह कार्रवाई यूपी के कई जिलों में फैल सकती है।
🧩 नीतू, नवीन और राजेश उपाध्याय की भूमिका
छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन और उसका पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन पहले ही जेल में हैं। वहीं, जनपद न्यायालय में कार्यरत लिपिक राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता का नाम भी सामने आया है, जो छांगुर की पुणे स्थित 16 करोड़ की जमीन में हिस्सेदार है।
📄 16 करोड़ की डील और अदालती सौदे
लोनावला की मवाल तहसील में स्थित 2,04,187 वर्ग फीट (187.5 गूठा) की जमीन का अनुबंध दिखाता है कि संगीता को न्यायालय में मामलों में मदद के बदले लाभांश देने की बात कही गई है। यह सौदा छांगुर की गहराती साजिश को उजागर करता है।
🕌 डेमोग्राफी बदलने की थी साजिश
छांगुर का मकसद बलरामपुर में इस्लामिक सेंटर बनाना और कई जिलों की जनसंख्या संरचना को प्रभावित करना था। इसकी कोठी से मिले विदेशी प्रोडक्ट्स, अरबी दस्तावेज़, शक्तिवर्धक दवाएं और सौंदर्य प्रसाधन उसकी साजिश को साबित कर रहे हैं।
🧪 दुबई नेटवर्क और मुंबई लिंक
नीतू और नवीन के मुंबई प्रवास के दौरान धर्मांतरण और दुबई नेटवर्क की कड़ियां भी सामने आई हैं। छांगुर की कोठी से मिले दस्तावेज़ अब इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के नए राज खोल सकते हैं।
🚜 तीसरे दिन भी चला बुलडोजर
बलरामपुर में छांगुर की कोठी पर तीसरे दिन भी बुलडोजर चला। आठ भारी मशीनों ने डिग्री कॉलेज भवन को मलबे में तब्दील कर दिया। अवैध कब्जे पर बनी कोठी अब इतिहास बन चुकी है।
🛡️ प्रशासन की सख्त चेतावनी
एसपी विकास कुमार ने कहा कि पूरे गिरोह पर कड़ी कार्रवाई जारी है। जो भी धर्मांतरण साजिश में शामिल है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। छांगुर का किला अब एक-एक ईंट से ढह रहा है।