राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह का बड़ा आरोप: बोलीं- बहन ने मां-बाप को बना रखा है बंधक, मिलने तक नहीं दिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह ने दावा किया है कि उनकी बहन ने उनके बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बना रखा है और उन्हें मिलने तक नहीं दिया जा रहा है। मंगलवार रात भानवी सिंह अपनी बड़ी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपने माता-पिता से मिलने पहुंचीं, लेकिन वहां उन्हें दरवाजे से ही लौटा दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर भानवी सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक विस्तृत पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप भी अपलोड की है। “कई बार पुलिस को बुलाकर किया गया अपमानित” भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा,“हम शांति से अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने पहुंचे थे। घंटी बजाई, दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। उल्टा हमारी छोटी बहन ने फिर से पुलिस बुला ली। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह मीडिया और पुलिस को बुलाकर हमें अपमानित कर चुकी हैं, जैसे कि हम कोई हाई वोल्टेज ड्रामा करने पहुंचे हों।” “बप्पा को कमरे में बंद किया गया था” उन्होंने बताया कि उनके पिता (बप्पा) को कमरे में बंद कर दिया गया था और चूंकि वे…