Himachal Flood Alert: मंडी, शिमला समेत 7 जिलों में भारी बारिश का कहर | बाढ़ खतरा अलर्ट
Himachal Flood Alert: खतरे की आहट, अगले 24 घंटे बेहद भारी! ⚠️ बाढ़ की दस्तकहिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। Himachal Flood Alert के तहत अगले 24 घंटे प्रदेश के सात जिलों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। मंडी, शिमला, चंबा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ की आशंका जताई गई है। 🟡 येलो अलर्ट जारीमौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए राज्यभर में ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है। सोमवार तक रुक-रुक कर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में प्रदेश के नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। 🚫 बंद सड़कें, रुकी सप्लाईराज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, केवल मंडी जिले में 153 सड़कों सहित प्रदेशभर में कुल 225 सड़कें बंद हैं। 163 ट्रांसफार्मर और 174 जल योजनाएं ठप हो चुकी हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ☔ सामान्य से अधिक बारिश1 जून से 8 जुलाई के बीच हिमाचल में औसतन 152.6 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन अब तक 203.2 मिमी बारिश हो चुकी है। मंडी में 110%, शिमला में 89%, और ऊना में 86% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मानसून ने 20 जून को हिमाचल में प्रवेश किया था, और तब से यह प्रलयकारी बन गया है। 🌧️ 23 बाढ़, 19…