AAP नई रणनीति दिल्ली हार के बाद: अब BJP पर दोतरफा हमला
दिल्ली की हार से हिली ‘आप’, अब प्लान है बदला लेने का AAP नई रणनीति दिल्ली हार के पांच महीने बाद सामने आई है। आम आदमी पार्टी ने अब खुद को फिर से संगठित करने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए हैं। पार्टी न केवल दिल्ली में दोबारा पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है, बल्कि भाजपा शासित राज्यों में भी अपने राजनीतिक तेवर दिखाने की तैयारी में है। दिल्ली मॉडल से मिली हार, पार्टी को लगा गहरा झटका फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में AAP को उस दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा, जिसे वह अपना सबसे बड़ा मॉडल मानती थी। 2020 में जहां AAP को 53.57% वोट मिले थे, वहीं इस बार आंकड़ा घटकर 43.57% पर आ गया। पार्टी की सीटें 62 से घटकर 22 पर आ गईं। हार के बाद सन्नाटा, नेताओं में गहराया तनाव चुनाव नतीजों के बाद न केवल कार्यकर्ता, बल्कि बड़े नेता भी तनाव में आ गए। कई उम्मीदवार बेहद कम अंतर से हारे, जिससे अंदरूनी हताशा और बढ़ गई। इतना कि कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों पर पार्टी की प्रतिक्रिया तक समय पर नहीं आ पाई। अब दोतरफा हमला करेगी AAP सूत्रों के मुताबिक, अब आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ दोस्ताना नहीं, दोतरफा हमला करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय नेता जहां अन्य राज्यों में सक्रियता बढ़ाएंगे, वहीं दिल्ली…