AAP नई रणनीति दिल्ली हार के बाद: अब BJP पर दोतरफा हमला

दिल्ली की हार से हिली ‘आप’, अब प्लान है बदला लेने का AAP नई रणनीति दिल्ली हार के पांच महीने बाद सामने आई है। आम आदमी पार्टी ने अब खुद को फिर से संगठित करने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए हैं। पार्टी न केवल दिल्ली में दोबारा पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है, बल्कि भाजपा शासित राज्यों में भी अपने राजनीतिक तेवर दिखाने की तैयारी में है। दिल्ली मॉडल से मिली हार, पार्टी को लगा गहरा झटका फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में AAP को उस दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा, जिसे वह अपना सबसे बड़ा मॉडल मानती थी। 2020 में जहां AAP को 53.57% वोट मिले थे, वहीं इस बार आंकड़ा घटकर 43.57% पर आ गया। पार्टी की सीटें 62 से घटकर 22 पर आ गईं। हार के बाद सन्नाटा, नेताओं में गहराया तनाव चुनाव नतीजों के बाद न केवल कार्यकर्ता, बल्कि बड़े नेता भी तनाव में आ गए। कई उम्मीदवार बेहद कम अंतर से हारे, जिससे अंदरूनी हताशा और बढ़ गई। इतना कि कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों पर पार्टी की प्रतिक्रिया तक समय पर नहीं आ पाई। अब दोतरफा हमला करेगी AAP सूत्रों के मुताबिक, अब आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ दोस्ताना नहीं, दोतरफा हमला करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय नेता जहां अन्य राज्यों में सक्रियता बढ़ाएंगे, वहीं दिल्ली…

Continue reading
CM Rekha Gupta का बड़ा ऐलान: Delhi Parking Crisis खत्म होगी | Yamunapar Update

दिल्ली की पार्किंग मुसीबत अब होगी खत्म: सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलानCM Rekha Gupta Delhi Parking Crisis पर एक निर्णायक कदम उठाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को यमुनापार से बड़ा ऐलान किया। अब बस डिपो और टर्मिनल होंगे बहुमंजिला, जिससे पार्किंग की सालों पुरानी समस्या का समाधान होगा। नंद नगरी में ऑटोमैटिक वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिलारेखा गुप्ता ने नंद नगरी स्थित बस डिपो में अत्याधुनिक स्वचालित वाहन परीक्षण केंद्र की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र हर वर्ष करीब 72,000 वाहनों की फिटनेस जांच कर सकेगा। पूरी प्रक्रिया शून्य मानवीय हस्तक्षेप के साथ होगी—पारदर्शी, भरोसेमंद और तकनीक-आधारित। बसें नीचे, कारें ऊपर—नई पार्किंग प्रणाली का मॉडलसीएम ने घोषणा की कि दिल्ली में बस अड्डों और टर्मिनलों को मल्टीलेवल बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर बसों की पार्किंग होगी, जबकि ऊपर की मंजिलों पर निजी वाहनों के लिए जगह दी जाएगी। इससे पार्किंग की किल्लत में बड़ा बदलाव आने वाला है। विभागीय कार्यालय और पारदर्शी प्रशासन का वादानई संरचनाओं में सिर्फ पार्किंग ही नहीं, बल्कि विभिन्न विभागों के कार्यालय भी बनाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में हर काम जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ हो रहा है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय सिर्फ कर्ज चढ़ता रहा, जैसे दिल्ली मेट्रो का बकाया मौजूदा सरकार चुका रही…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp