हेमंत सोरेन ने दी तीन Mega Road Projects को मंजूरी | Ranchi Development Update

हेमंत सोरेन ने दी तीन Mega Road Projects को मंजूरी—रांची की सड़कों पर अब जाम नहीं, विकास की रफ्तार दौड़ेगी। रांची को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहतहेमंत सोरेन ने दी तीन Mega Road Projects को मंजूरी और इसके साथ ही राजधानी रांची को यातायात की बड़ी समस्या से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। मुख्यमंत्री के समक्ष पथ निर्माण विभाग ने इन तीन बड़ी परियोजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत की, जिसे मंजूरी दे दी गई है। 🛣️ पहला प्रोजेक्ट: अरगोड़ा से चापू टोली फ्लाईओवर1.75 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ होते हुए चापू टोली तक बनाया जाएगा। 10 मीटर चौड़ा यह फ्लाईओवर और उसके नीचे 7 मीटर चौड़ी सड़क दोनों ओर ड्रेनेज और यूटिलिटी डक्ट्स से सुसज्जित होंगे। न्वाइज बैरियर और प्रकाश व्यवस्था के साथ यह रूट भीड़ से राहत देगा। 🚧 दूसरा प्रोजेक्ट: करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवरकरमटोली चौक से साइंस सिटी तक 2.2 किमी लंबा और 10 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही साइंस सिटी से रिंग रोड तक 5 किमी से ज्यादा लंबी फोर लेन सड़क राजधानी के प्रमुख मार्गों को निर्बाध रूप से जोड़ेगी। 🛬 तीसरा प्रोजेक्ट: रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक नई सड़क4.7 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक फोर लेन मार्ग रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से जोड़ेगा। इसमें 800 मीटर एलिवेटेड रोड, दोनों ओर फुटपाथ, सोलर लाइट्स, कवर्ड साइकिल ट्रैक और…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp