‘सीएम मैं ही रहूंगा’: कांग्रेस आलाकमान की मुहर के बाद सिद्दरमैया का बड़ा बयान, शिवकुमार ने जताया समर्थन

कर्नाटक की सियासत में जारी अटकलों पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने साफ कर दिया है कि वह अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और उनकी कुर्सी को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद सिद्दरमैया ने दो टूक कहा, “हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। आपको क्यों शक है?” शिवकुमार ने भी दिया समर्थन वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है। मुझे उनके साथ ही रहना है और सहयोग करना है।”शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री मौजूद हैं, तो इस मुद्दे पर कोई सवाल ही नहीं उठता। अफवाहें फैला रही है विपक्ष: सिद्दरमैया मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों बीजेपी और जेडी(एस) पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बेवजह अफवाहें फैलाकर कांग्रेस को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या वे कांग्रेस का हाईकमान हैं?”सिद्दरमैया का यह बयान तब आया है जब हाल के दिनों में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं। चुनाव के बाद से ही उठते रहे हैं नेतृत्व के सवाल मई 2023…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp