Cyber Crime Lucknow: टेलीग्राम गैंग का पर्दाफाश, 8 ठग गिरफ्तार | Big Breaking
Cyber Crime Lucknow में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है — टेलीग्राम से करोड़ों की ठगी करने वाले आठ साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। टेलीग्राम से देशभर में साइबर ठगी, लखनऊ में गिरफ़्तारीCyber Crime Lucknow की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी टेलीग्राम के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी कर रहे थे। इनके तार चाइना, वियतनाम और बर्मा तक जुड़े मिले हैं। वर्क फ्रॉम होम और टास्क फ्रॉड से ठगे करोड़ोंपुलिस के अनुसार आरोपी “वर्क फ्रॉम होम” और “टास्क फ्रॉड” स्कीम के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे। लोगों से डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए मोटी रकम वसूली जाती थी और फिर ये पैसे विदेशी गिरोहों को ट्रांसफर कर दिए जाते थे। विदेशी लिंक: पैसा सीधे बर्मा और वियतनाम भेजा जाता थापूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगी से मिलने वाली रकम बर्मा, वियतनाम और चाइना के साइबर नेटवर्क्स को भेजते थे। यह एक इंटरनेशनल रैकेट है, जिसमें भारत के ठग सिर्फ एक कड़ी के रूप में काम कर रहे थे। लखनऊ पुलिस की डिजिटल मॉनिटरिंग से हुआ खुलासालखनऊ साइबर क्राइम टीम ने टेलीग्राम चैनलों, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर महीनों नजर रखी थी। डिजिटल ट्रेसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह को ट्रैक किया गया। DCP…