UP Dharam Parivartan Kanoon: Changur Baba, Irfan, Nasir पर शिकंजा Tight

UP Dharam Parivartan Kanoon: ATS की शिकंजे में Changur Baba और उसके दो खास सहयोगी धर्मांतरण के संगठित रैकेट पर अब UP Dharam Parivartan Kanoon का शिकंजा कसता जा रहा है, छांगुर बाबा की डायरी से सामने आए दो नए नाम ATS के राडार पर हैं।लखनऊ और जौनपुर के दो नाम – नासिर जमाल और मो. इरफान प्रधान अब यूपी एटीएस की निगरानी में हैं। सूत्रों के अनुसार, ये दोनों छांगुर बाबा के नेटवर्क के अहम कड़ी हैं और इनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। 🔍 ATS को छांगुर की डायरी से मिला बड़ा सुराग जौनपुर के सबरहद और लखनऊ के मल्हौर से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों संदिग्धों के नाम नीतू उर्फ नसरीन और छांगुर बाबा की रिमांड के दौरान सामने आए। ATS अब इनके मोबाइल रिकॉर्ड, बैंक डिटेल्स और विदेश संपर्कों की जांच में जुटी है। 🧾 यूपी धर्मांतरण कानून में अब कोई राहत नहीं UP Dharam Parivartan Kanoon, जिसे 2021 में कानून बनाया गया था और जुलाई 2024 में संशोधित किया गया, अब पहले से कहीं ज़्यादा कठोर हो गया है। इसमें नाबालिग, महिला, SC-ST और सामूहिक धर्मांतरण के मामलों में सजा 10 से 20 साल तक हो सकती है। 🛑 धारा 3 और 5: सबसे बड़ा खतरा इन्हीं से धारा 3 के तहत जबरन, लालच, धोखाधड़ी या विवाह के जरिए धर्मांतरण अपराध…

Continue reading
Kanwar Yatra QR Code Rule पर Supreme Court की मुहर | Yogi Sarkar Order Update

Kanwar Yatra QR Code Rule को लेकर योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी करते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया है। योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी Kanwar Yatra QR Code Rule को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 जून को जारी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से मना कर दिया है। यह आदेश कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद होटलों और ढाबों पर क्यूआर कोड सहित सभी जरूरी दस्तावेज प्रदर्शित करने को लेकर है। ⚖️ याचिका में लगाया निजता के हनन का आरोप शिक्षाविद अपूर्वानंद झा और अन्य द्वारा दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया कि क्यूआर कोड के जरिए ढाबा या होटल मालिक की पहचान उजागर करना धार्मिक और जातिगत प्रोफाइलिंग जैसा है, जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है। 🏛️ कोर्ट ने स्पष्ट किया अपना रुख न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि फिलहाल कांवड़ यात्रा का अंतिम दिन है, ऐसे में मालिक के नाम और क्यूआर कोड जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है। लेकिन, वैधानिक रूप से जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदर्शित करना अनिवार्य रहेगा। 🛣️ किन्हें करना होगा पालन? यह आदेश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कांवड़ यात्रा मार्गों पर मौजूद सभी होटलों, ढाबों और स्टॉल्स पर लागू होगा। सभी को अपने लाइसेंस,…

Continue reading
Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड श्रुति का लव पोस्ट वायरल

Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी! Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड को लेकर जो चर्चाएं अब तक सिर्फ अफवाहों तक सीमित थीं, अब वो एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद और भी पुख्ता होती नजर आ रही हैं। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले अहान को लेकर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं’: श्रुति का इज़हार श्रुति चौहान ने इंस्टाग्राम पर ‘सैय्यारा’ की टीम को बधाई देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जिस लड़के ने जिंदगी भर ये सपना देखा, जिसने तब यकीन किया जब किसी और ने नहीं किया, आज वो पूरी दुनिया के सामने है। ये मंच तुम्हारा है ahaanpandayy, मैं तुमसे प्यार करती हूं, मुझे तुम पर गर्व है।” क्रिटिक्स से मिली तारीफ, अब मिला प्यार का साथ जहां फिल्म को आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने सराहा, वहीं श्रुति चौहान का यह पोस्ट अहान के लिए एक पर्सनल सपोर्ट बनकर सामने आया है। सैय्यारा ने रिलीज के दो दिन में ही 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब अभिनेता की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ चुकी है। https://www.instagram.com/aneetpadda_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ccd2e0c4-aa70-458c-97cb-7a0653ce935d क्या आधिकारिक है ये रिश्ता? अहान और श्रुति के बीच रिश्ते को लेकर…

Continue reading
जीरो पावर्टी अभियान: यूपी में स्किल ट्रेनिंग से मिलेगा रोजगार

गरीबी के खिलाफ यूपी सरकार का वार जीरो पावर्टी अभियान यूपी स्किल ट्रेनिंग के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्धन परिवारों के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। इस योजना का मकसद है—गरीबी को जड़ से खत्म करना और जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ना। हर गरीब को मिलेगा नया हुनर सरकार पहले चरण में 300 निर्धन परिवारों के मुखिया को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दे रही है। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित होगा और पूरी तरह से व्यावसायिक होगा। 360 डिग्री फार्मूला: हर दिशा में विकास मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, प्रशिक्षार्थियों को 360 डिग्री मॉडल के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें ऑफिस, टॉयलेट क्लीनिंग, गेस्ट अटेंडेंट, हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी जैसे 7 क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही, उन्हें भाषा और व्यवहार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीधी एंट्री देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को सीधे रोजगार मिलेगा—वो भी भारत की प्रमुख कंपनियों में। होटल ताज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलएंडटी, मेदांता और अडानी ग्रुप जैसी नामचीन कंपनियां इन प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी देने के लिए तैयार हैं। 18,400 रुपये की गारंटी वाली नौकरी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर प्रशिक्षित व्यक्ति को कम से कम ₹18,400 की मासिक तनख्वाह मिले। इस दिशा में अब तक 40 से अधिक बड़े उद्योगपति जीरो पावर्टी अभियान से जुड़कर रोजगार…

Continue reading
CM Yogi का बड़ा एलान: Chandauli-Sonbhadra जुड़ेंगे Purvanchal Expressway से | Court Project 200 Cr+

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का विस्तार—अब चंदौली और सोनभद्र भी होंगे जुड़ेलोगों की उम्मीदों को पंख लगाते हुए Purvanchal Expressway Chandauli Sonbhadra तक पहुंचेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा एलान किया कि इस हाईवे को अब शक्तिनगर तक जोड़ा जाएगा, जिससे दो और ज़िलों का सीधे लाभ होगा। 200 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक जिला न्यायालयमुख्यमंत्री ने बताया कि चंदौली में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत में इंटीग्रेटेड जनपद न्यायालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के चैंबर के साथ-साथ न्यायिक अधिकारियों के आवास भी एक ही परिसर में तैयार होंगे। गाजीपुर से लखनऊ तक एक्सप्रेसवे का लाभ अब चंदौली-सोनभद्र को भीअब तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लाभ सिर्फ गाजीपुर तक सीमित था। लेकिन सरकार ने निर्णय लिया है कि इसे चंदौली और सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक विस्तार दिया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को तेज़ और सुगम सफर की सुविधा मिलेगी। गंगा एक्सप्रेसवे से भी होगा सीधा फायदासीएम ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे अब मीरजापुर, भदोही, वाराणसी होते हुए चंदौली और गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी यूपी से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वाराणसी से कोलकाता तक बन रहा ग्रीनफील्ड हाईवेमुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता तक ग्रीनफील्ड हाईवे निर्माणाधीन है, जो भविष्य में औद्योगिक और कृषि व्यापार का मुख्य मार्ग बनेगा। इसका…

Continue reading
Cyber Crime Lucknow: टेलीग्राम गैंग का पर्दाफाश, 8 ठग गिरफ्तार | Big Breaking

Cyber Crime Lucknow में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है — टेलीग्राम से करोड़ों की ठगी करने वाले आठ साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। टेलीग्राम से देशभर में साइबर ठगी, लखनऊ में गिरफ़्तारीCyber Crime Lucknow की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी टेलीग्राम के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी कर रहे थे। इनके तार चाइना, वियतनाम और बर्मा तक जुड़े मिले हैं। वर्क फ्रॉम होम और टास्क फ्रॉड से ठगे करोड़ोंपुलिस के अनुसार आरोपी “वर्क फ्रॉम होम” और “टास्क फ्रॉड” स्कीम के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे। लोगों से डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए मोटी रकम वसूली जाती थी और फिर ये पैसे विदेशी गिरोहों को ट्रांसफर कर दिए जाते थे। विदेशी लिंक: पैसा सीधे बर्मा और वियतनाम भेजा जाता थापूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगी से मिलने वाली रकम बर्मा, वियतनाम और चाइना के साइबर नेटवर्क्स को भेजते थे। यह एक इंटरनेशनल रैकेट है, जिसमें भारत के ठग सिर्फ एक कड़ी के रूप में काम कर रहे थे। लखनऊ पुलिस की डिजिटल मॉनिटरिंग से हुआ खुलासालखनऊ साइबर क्राइम टीम ने टेलीग्राम चैनलों, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर महीनों नजर रखी थी। डिजिटल ट्रेसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह को ट्रैक किया गया। DCP…

Continue reading
मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है दो आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Manav Taskari Gang: राजधानी में बड़ा खुलासा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानव तस्करी का एक ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने Lucknow Manav Taskari Gang के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से दो मासूम बच्चियों को सकुशल बरामद किया है। 🚔 दो मुख्य आरोपी दबोचे गए पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं – संतोष साहू और मनीष भंडारी उर्फ मोनू। इन दोनों ने मिलकर एक सुनियोजित तरीके से लड़कियों को झांसा देकर तस्करी के गोरखधंधे को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। 😨 भक्ति की राह से तस्करी तक जांच में सामने आया कि तस्करी की शिकार एक नाबालिग लड़की संत प्रेमानंद की भक्त थी और उनसे मिलने वृंदावन जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान, इन तस्करों ने उसका ब्रेनवॉश किया और उसे अगवा कर लिया। केवल 50 हजार रुपये में उसे बेच दिया गया। 🔍 15 से ज़्यादा लड़कियों की तस्करी का शक पुलिस सूत्रों की मानें तो यह कोई पहला मामला नहीं है। यह Lucknow Manav Taskari Gang अब तक 15 से ज्यादा लड़कियों को देश के अलग-अलग राज्यों में बेच चुका है। इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है और इसमें कई एजेंट्स के शामिल होने की आशंका है। 🕵️‍♂️ गैंग…

Continue reading
UP ATS छांगुर बाबा नीतू नसरीन रिमांड पर, ADG अमिताभ यश की प्रेस वार्ता

🔍 बड़ी कार्रवाई: UP ATS की दबिश में छांगुर बाबा गिरफ्तारलखनऊ में एक बार फिर ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित छांगुर बाबा को दबोच लिया है। इस कार्रवाई में बाबा की करीबी मानी जाने वाली नीतू उर्फ नसरीन भी पकड़ी गई है। 🚨 रिमांड मंजूर: 7 दिन की ATS हिरासत में दोनों आरोपीUP ATS ने कोर्ट से छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन की 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब जांच एजेंसी इनसे गहराई से पूछताछ करेगी। 🎙️ प्रेस कॉन्फ्रेंस: ADG अमिताभ यश ने खोले राज़इस बड़ी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि ATS के पास ऐसे पुख्ता सबूत हैं, जो मामले को गंभीर मोड़ दे सकते हैं। 🔍 क्या है पूरा मामला? ATS के निशाने पर कौन?बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा और नीतू नसरीन के खिलाफ राज्य व देश की सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं। ATS अब इनसे पूछताछ कर कई और चेहरों को बेनकाब करने की तैयारी में है। ⚖️ आगे क्या? ATS की पूछताछ से खुल सकते हैं कई राज़7 दिन की रिमांड के दौरान ATS इन दोनों आरोपियों से उन नेटवर्क्स की जानकारी जुटाएगी, जो अब तक पर्दे में हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले…

Continue reading
UP School Merger Plan: यूपी में नहीं बंद होंगे स्कूल, जानें सरकार की नई रणनीति

📌 जबरन स्कूल बंदी नहीं!UP School Merger पर सरकार का बड़ा फैसला आया सामनेUP School Merger मॉडल को लेकर मचे बवाल के बीच अब सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब किसी भी सरकारी स्कूल को जबरन मर्ज नहीं किया जाएगा — यही विभाग की ठोस घोषणा है। 📌 कम नामांकन वाले स्कूलों की नई चालबच्चों को मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं, नहीं होगी दूरी की दिक्कतकम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को नजदीकी बड़े और संसाधनयुक्त स्कूलों से जोड़ा जा रहा है। इसका मकसद बच्चों को लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं देना है — बिलकुल प्राइवेट स्कूल की तरह। 📌 विरोध के बावजूद सरकार का दावा“पेयरिंग से मिलेगा बच्चों को ज्यादा अवसर”स्कूल पेयरिंग मॉडल का विरोध जारी है, लेकिन सरकार इसे अवसरों की बारिश मान रही है। विभाग का कहना है कि इससे बच्चों को समूह चर्चा, प्रोजेक्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में अधिक भागीदारी का मौका मिलेगा। 📌 नीति की नींव राष्ट्रीय मंचों पर रखी गई2022 धर्मशाला और 2024 दिल्ली सम्मेलन में मिली थी सहमतिइस नीति की शुरुआत कोई अचानक फैसला नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर हुए शिक्षा सम्मेलनों में पहले से ही पेयरिंग मॉडल को मंजूरी दी जा चुकी है। कई राज्य इसकी सफलता का उदाहरण बन चुके हैं। 📌 राजस्थान से असम तक साबित हो चुका है मॉडलछात्र प्रदर्शन और टीचर-स्टूडेंट अनुपात में दिखा…

Continue reading
Kanpur DM CMO Vivad: Dr. Uday Nath vs Dr. Haridutt Nemi का नया मोड़

Kanpur DM CMO Vivad में बुधवार को फिर तब हलचल मच गई जब आधे घंटे की गुप्त बैठक के बाद सीएमओ की कुर्सी पर फिर से बड़ा बदलाव हुआ। 🔄 फिर लौटे पुराने CMO – कुर्सी पर Dr. Uday Nath Kanpur DM CMO Vivad में एक और बड़ा उलटफेर सामने आया है। बुधवार दोपहर तक जिस कुर्सी पर Dr. Haridutt Nemi का कब्जा था, उसी कुर्सी पर फिर से Dr. Uday Nath लौट आए हैं। 🚪 बंद कमरे में 30 मिनट की ‘सीक्रेट मीटिंग’ करीब चार बजे ADM City Dr. Rajesh Kumar और ACP Chakeri Abhishek Pandey, Dr. Haridutt Nemi से मिले। यह बातचीत बंद कमरे में आधे घंटे तक चली। अंदर क्या हुआ, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। 🗣️ बाहर आते ही नेमी बोले – ‘मुझ पर डाला गया दबाव’ बातचीत के बाद Dr. Haridutt Nemi बाहर आए और प्रेस के सामने कहा, “मुझ पर दबाव बनाकर मुझे कुर्सी से हटाया गया है।” उन्होंने दो टूक कहा कि वे अब फिर से हाईकोर्ट का रुख करेंगे। 🪑 डॉ. उदय नाथ का दोबारा कब्जा, आदेशों को किया खारिज Dr. Nemi के बाहर निकलते ही, Dr. Uday Nath ने सीएमओ कक्ष में दोबारा प्रवेश किया और तत्काल कुर्सी पर काबिज हो गए। उन्होंने Dr. Nemi द्वारा किए गए सभी पत्राचार और आदेशों को रद्द कर दिया।…

Continue reading
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp