Golden Temple RDX धमकी: अमृतसर में मचा हड़कंप, SGPC ने बढ़ाई Security
Golden Temple RDX धमकी: श्री हरि मंदिर साहिब को उड़ाने की साजिश, SGPC अलर्ट ईमेल से आई सनसनीखेज धमकीGolden Temple RDX धमकी से अमृतसर में हड़कंप मच गया है। एक अज्ञात ईमेल में श्री हरि मंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। जैसे ही यह मेल SGPC को मिला, तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया। SGPC ने तुरंत बढ़ाई सुरक्षाशिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री हरि मंदिर साहिब परिसर, परिक्रमा, लंगर भवन और सरायों की सुरक्षा तुरंत कड़ी कर दी है। SGPC की टास्क फोर्स हर कोने की चेकिंग कर रही है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। मुख्य सचिव ने की पुष्टिSGPC के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनण ने धमकी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना और अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (CP) को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है ताकि कानूनी कार्रवाई तेजी से शुरू हो सके। पुलिस की चुप्पी बनी रहस्यधमकी गंभीर है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि जांच को लेकर सुरक्षा कारणों से पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले कोई भी आधिकारिक टिप्पणी करने से बच रही है। धार्मिक स्थल की सुरक्षा सबसे पहलेGolden Temple देश का एक पवित्र और संवेदनशील धार्मिक स्थल है। ऐसे में इस…