बलरामपुर में महिलाओं की गरिमा से खेलने वाले जल्लाद पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, आजमगढ़ में सीएम ने दिया चेतावनी भरा बयान।
✨ सीएम योगी का गरजता हुआ बयान
बलरामपुर में एक अपराधी पर योगी सरकार का कहर टूट पड़ा है। आजमगढ़ के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा— “हमने बलरामपुर में उस जल्लाद को गिरफ़्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रविरोधी और असामाजिक तत्वों को नष्ट कर समाज की एकता को बचाना हमारी प्राथमिकता है।
🌱 ‘मां के नाम एक पौधा’ का विराट संदेश
मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि “हर कोई अपनी मां के नाम एक पौधा रोपे”। यह संदेश पूरे प्रदेश में तेजी से फैल गया, और ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का कार्य आरंभ हो गया।
🌳 चमावा गांव में दिखा पौधरोपण का जोश
फूलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चमावा में ग्राम प्रधान मेहताब के नेतृत्व में अंत्येष्टि स्थल पर पौधारोपण का आयोजन हुआ। सैकड़ों ग्रामीणों और श्रमिकों ने इस अभियान में भाग लिया। 1900 पौधों के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 600 पौधे रोपे जा चुके हैं, जिनमें सागौन, शीशम, अमरूद, सफेदा जैसे पौधे शामिल हैं।
🌿 ग्राम पंचायतों ने उठाई ज़िम्मेदारी
इस अभियान में ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार समेत कई पंचायतों के प्रधानों—झकहा के प्रधान मो. अंजर और बूढ़ापुर बदल के प्रधान बिरेंद्र यादव भूषण—ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पौधरोपण सुबह 8 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला।
💬 “पर्यावरण बचाइए, मां का आशीर्वाद पाइए”
ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार ने गांववासियों से कहा— “मां के नाम एक पौधा लगाइए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाइए।” यदि पौधे कम पड़ते हैं, तो ग्राम सभा कोष से पौधे खरीदकर दिए जाएंगे। इस अवसर पर राजू लाल, मंजीत, विरजेश मौर्या, चैतू, प्रद्युम्न, हीरालाल, प्रदीप जैसे ग्रामीण भी मौजूद रहे।