
Bal Thackeray Viral Video इस समय चर्चा में है, क्योंकि महाराष्ट्र की भाषा राजनीति में अब हिंदुत्व बनाम मराठी अस्मिता का सवाल उठ खड़ा हुआ है।
🔊 बाल ठाकरे का बयान फिर सुर्खियों में
Bal Thackeray Viral Video इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे कहते हैं, “मैं महाराष्ट्र में मराठी हो सकता हूं, लेकिन भारत में हिंदू हूं।” इस एक वाक्य ने महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से एक पुरानी बहस को जिंदा कर दिया है।
🗣️ उद्धव-राज की जोड़ी और नई भाषा बहस
यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर नजर आए हैं। हाल ही में मुंबई में हुई “विजय रैली” में दोनों नेताओं ने मिलकर महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले का विरोध किया जिसमें प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को डिफॉल्ट भाषा बनाने की घोषणा की गई थी।
🔥 भाषाई अस्मिता बनाम राष्ट्रधर्म
बाल ठाकरे के इस पुराने वीडियो में एक स्पष्ट संदेश था— “हिंदुत्व” को भाषाई पहचान से ऊपर रखना चाहिए। वीडियो में वे कहते हैं कि क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति का सम्मान जरूरी है, लेकिन भारत में सबसे बड़ी पहचान हिंदू होना है।
📹 वायरल वीडियो ने बदला चुनावी माहौल
यह वीडियो तब वायरल हुआ जब उद्धव और राज ठाकरे पहली बार वर्षों बाद एक साथ मंच पर आए। उनका यह एकजुट होना और बाल ठाकरे के बयान का सामने आना, महाराष्ट्र की आगामी सियासत को नई दिशा दे सकता है।
📍 ट्विटर लिंक और चर्चा का केंद्र
यह वायरल वीडियो आप यहां देख सकते हैं:
👉 Twitter Video Link