सीमा पर छेड़छाड़ का अंजाम होगा खौफनाक: अमित शाह का दो टूक संदेश
Amit Shah Border Warning Operation Sindoor के जरिए जयपुर से पाकिस्तान को खुली चेतावनी मिली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारत अब बदल चुका है, और यदि किसी ने हमारी सीमाओं या सैनिकों से छेड़खानी की, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र: दुश्मनों के घर में घुसकर मारा
अमित शाह ने पहलगाम हमले के बाद की गई जवाबी कार्रवाई की चर्चा करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एक निर्णायक कार्रवाई थी। पुलवामा हमले के जवाब में एयर स्ट्राइक और उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों ने यह साबित कर दिया कि मोदी सरकार कमजोर नहीं है।
भारत की छवि सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरी: शाह
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मोर्चे पर यह सरकार सबसे ज्यादा मजबूत रही है। कांग्रेस के दौर में जहां भारत बार-बार आतंकी हमलों का शिकार होता था, वहीं अब हर हमले का जवाब दुश्मनों की सरज़मीं पर दिया जाता है। इससे भारत की वैश्विक छवि एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की जयपुर से हुई शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने बताया कि 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, जिसकी शुरुआत भारत से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक वर्ष का पहला आयोजन जयपुर से किया, जो इस बात का संकेत है कि भारत सहकारिता आंदोलन का केंद्र बनने जा रहा है।
गांव-गरीब-किसान तक पहुंचेगी सहकारिता की ताकत
शाह ने कहा कि गांव, गरीब और किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अलग सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की। आज देश की 98 प्रतिशत ग्रामीण आबादी सहकारिता से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है।
सहकारिता की भूमिका और आकड़े: ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़
उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत धान-गेहूं की खरीद, 35 प्रतिशत उर्वरक और 30 प्रतिशत चीनी का उत्पादन सहकारिता के माध्यम से हो रहा है। 20 प्रतिशत से अधिक उचित मूल्य की दुकानें और 8.5 लाख सहकारी संस्थाएं देशभर में सक्रिय हैं। कुल 31 करोड़ लोग इससे जुड़े हुए हैं।
मोदी सरकार की आर्थिक छलांग और गरीबी में गिरावट
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तब्दील किया है। 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है। 60 करोड़ से अधिक लोगों को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त अनाज जैसी बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं।
राजस्थान के ऊंटों पर भी सरकार की नजर: नस्ल संरक्षण की योजना
राजस्थान के किसानों और पशुपालकों को आश्वस्त करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर शोध हो रहा है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आने वाले समय में ऊंटों का अस्तित्व खतरे में न पड़े।