Akshay Kumar Stuntman Insurance: 650 Zindagiyon के Guardian | Raju Death से उभरी हकीकत

एक्शन के पीछे छिपा दर्द: स्टंटमैन राजू की मौत से दहल उठा फिल्म इंडस्ट्री
Akshay Kumar Stuntman Insurance एक बार फिर चर्चा में है, जब तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ के सेट पर स्टंटमैन राजू की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया। नागापट्टिनम में हुए इस हादसे में एसयूवी पलटने से राजू की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने स्टंटमैन की सुरक्षा पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्टंट के नाम पर जान का सौदा: कैसे गया राजू का संतुलन
13 जुलाई को हुए हादसे में राजू, एक एक्शन सीन के दौरान एसयूवी चला रहे थे। अचानक नियंत्रण खो बैठने से गाड़ी पलटी और उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पी. रंजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म के सेट पर यह हादसा हुआ।

इंडस्ट्री में उम्मीद की किरण बने अक्षय कुमार
इस मुश्किल घड़ी में एक नाम बार-बार सामने आया—अक्षय कुमार। उन्होंने बिना प्रचार के करीब 650 से अधिक स्टंटमैन और स्टंटवुमन का बीमा करवाकर एक मिसाल कायम की है। विक्रम सिंह दहिया, जो कई बड़ी फिल्मों के एक्शन कोऑर्डिनेटर हैं, ने पुष्टि की कि यह बीमा स्टंट से जुड़े हर सदस्य को सुरक्षा कवच देता है।

5 लाख तक कैशलेस इलाज: बीमा पॉलिसी में क्या-क्या है शामिल?
इस योजना के तहत स्टंट आर्टिस्ट यदि शूटिंग के दौरान या बाहर घायल होते हैं, तो उन्हें 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकता है। इसमें स्वास्थ्य और दुर्घटना दोनों का कवरेज है। ‘धड़क 2’, ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों से जुड़े स्टंट क्रू अब इस सुरक्षा योजना के दायरे में हैं।

🔗 राजू की घटना से जुड़ा वीडियो देखें

क्या वाकई काफी है ये कदम? सवाल अब भी बाकी हैं
हालांकि यह बीमा योजना एक सराहनीय पहल है, लेकिन फिल्म सेट्स पर स्टंट सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमी, जिम्मेदारी की स्पष्टता और कानूनन जवाबदेही जैसे मुद्दे अब भी अनुत्तरित हैं। राजू की मौत सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में सुरक्षा के खोखले दावों का आईना है।

🔗 अक्षय कुमार की बीमा पहल से जुड़ा रील देखें

बॉलीवुड के ‘एक्शन हीरो’ बने रियल हीरो
अक्षय कुमार, जो खुद स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं, अब पर्दे के पीछे काम कर रहे उन गुमनाम योद्धाओं के लिए भी ‘रियल हीरो’ बन चुके हैं। उनकी यह पहल फिल्म उद्योग को एक सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने वाली दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Related Posts

‘हम फिल्म की रिलीज नहीं रोक सकते क्योंकि…’ Udaipur Files पर दिल्ली HC ने क्या कहा? 30 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

 हाईकोर्ट ने सोमवार को फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि फिल्म तब तक प्रदर्शित नहीं हो सकती जब तक उसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा पुनः प्रमाणन नहीं दिया जाता।  कोर्ट ने कहा- ‘कोई तात्कालिकता नहीं’ मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि चूंकि फिल्म का प्रमाणन लंबित है, इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कोई तात्कालिक आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा, “फिल्म केवल पुनर प्रमाणन के बाद ही प्रदर्शित हो सकती है, इसलिए इस स्तर पर कोई जल्दबाजी नहीं है।” फिल्म पर पहले ही लगे हैं 55 कट्स, और 6 कट्स की शर्त केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को फिल्म की सशर्त मंजूरी दी थी, जिसमें पहले से प्रस्तावित 55 कट्स के साथ छह अतिरिक्त कट्स अनिवार्य किए गए थे। बावजूद इसके, फिल्म को दोबारा प्रमाणन नहीं दिया है। जमीयत प्रमुख मदनी और आरोपी जावेद ने की याचिका दायर फिल्म को मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और कन्हैया लाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर की थी। जावेद का दावा है कि फिल्म की रिलीज से उसके निष्पक्ष ट्रायल पर असर पड़ेगा। केंद्र पर लगाया समिति गठन में नियम विरुद्ध कार्रवाई का आरोप…

Continue reading
Jasmin Dhunna Veerana Actress: 13 की उम्र में डेब्यू, फिर हुई गायब!

13 की उम्र में किया डेब्यू, Veerana से बनीं सुपरस्टार… फिर क्यों अचानक हो गईं गुमनाम? एक रात में बनी स्टार, अगली सुबह से नदारद!Jasmin Dhunna Veerana Actress बनकर जब दर्शकों के दिलों पर छाईं, तो ऐसा लगा जैसे एक नया सितारा बॉलीवुड को मिल गया है। लेकिन उसी तेजी से वो रहस्यमय ढंग से इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं। आखिर ऐसी कौन-सी वजह रही कि एक हिट फिल्म देने के बाद Jasmin Dhunna ने गुमनामी की राह पकड़ ली? Veerana से पाई पॉपुलैरिटी, फिर रह गईं सवालों में1988 की हॉरर फिल्म Veerana में अपने बोल्ड किरदार से Jasmin Dhunna ने हर किसी का ध्यान खींचा। लेकिन जब लोगों को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार था, तो वो अचानक गायब हो गईं। आज भी लोग गूगल पर सर्च करते हैं— “Where is Jasmin Dhunna now?” सिर्फ तीन फिल्मों का सफर, फिर अचानक ब्रेकJasmin Dhunna का फिल्मी करियर बेहद छोटा रहा। उन्होंने महज़ तीन फिल्मों में अभिनय किया— Sarkari Mehmaan (1979), Talaq (1984), और Veerana (1988)। बताया जाता है कि महज़ 13 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय की शुरुआत कर दी थी। लेकिन Veerana के बाद वो कभी परदे पर नजर नहीं आईं। क्या अंडरवर्ल्ड डॉन की वजह से छोड़ी इंडस्ट्री?मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Veerana की रिलीज के बाद Jasmin पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
Instagram
WhatsApp