Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी!
Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड को लेकर जो चर्चाएं अब तक सिर्फ अफवाहों तक सीमित थीं, अब वो एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद और भी पुख्ता होती नजर आ रही हैं। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले अहान को लेकर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
‘मैं तुमसे प्यार करती हूं’: श्रुति का इज़हार
श्रुति चौहान ने इंस्टाग्राम पर ‘सैय्यारा’ की टीम को बधाई देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जिस लड़के ने जिंदगी भर ये सपना देखा, जिसने तब यकीन किया जब किसी और ने नहीं किया, आज वो पूरी दुनिया के सामने है। ये मंच तुम्हारा है ahaanpandayy, मैं तुमसे प्यार करती हूं, मुझे तुम पर गर्व है।”
क्रिटिक्स से मिली तारीफ, अब मिला प्यार का साथ
जहां फिल्म को आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने सराहा, वहीं श्रुति चौहान का यह पोस्ट अहान के लिए एक पर्सनल सपोर्ट बनकर सामने आया है। सैय्यारा ने रिलीज के दो दिन में ही 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब अभिनेता की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ चुकी है।
https://www.instagram.com/aneetpadda_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ccd2e0c4-aa70-458c-97cb-7a0653ce935d
क्या आधिकारिक है ये रिश्ता?
अहान और श्रुति के बीच रिश्ते को लेकर लंबे समय से गॉसिप चल रही थी, लेकिन दोनों में से किसी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की थी। हालांकि, इस खुले इज़हार ने इन चर्चाओं को एक नई हवा दे दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह पोस्ट दोनों के रिश्ते की औपचारिक पुष्टि बन पाएगी।
आर्यन खान से भी जुड़ा था नाम
श्रुति चौहान का नाम पहले आर्यन खान के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, बाद में इन अफवाहों को महज़ “दोस्ती” बताया गया। अब अहान के साथ उनके सोशल मीडिया कनेक्शन ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचा दी है।

निजी इज़हार, सार्वजनिक असर
Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड को लेकर यह पोस्ट न केवल एक निजी भावना है, बल्कि यह उस अभिनेता की लोकप्रियता का संकेत भी है जो अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत चुका है।