AIADMK BJP Alliance Tamil Nadu को लेकर चुनाव से पहले EPS ने साफ कर दिया — गठबंधन जीतेगा, लेकिन सरकार AIADMK की ही बनेगी।
चुनाव से पहले EPS का बड़ा एलान: गठबंधन जीतेगा, सरकार हमारी
तमिलनाडु की सियासत गर्म है और AIADMK BJP Alliance Tamil Nadu को लेकर सस्पेंस भी। इस बीच AIADMK प्रमुख के. पलानीस्वामी ने ऐलान कर दिया कि गठबंधन भले ही जीते, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी AIADMK के पास ही होगी।
गठबंधन पर अटकलें, EPS ने दिया दो टूक जवाब
राज्य में AIADMK और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग और सत्ता बंटवारे को लेकर कयास लग रहे हैं। इन्हीं अटकलों के बीच EPS बोले – “गठबंधन का नेतृत्व हम कर रहे हैं, यह मेरा फैसला है। मुख्यमंत्री मैं बनूंगा।”
बीजेपी को भी दिया परोक्ष संदेश
उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। “बीजेपी ने भी यह स्पष्ट कर दिया है, फिर विवाद किस बात का?” – ये कहते हुए उन्होंने गठबंधन की स्थिति को लेकर अपना पक्ष बिल्कुल साफ कर दिया।
‘दरार की अफवाहें सिर्फ मीडिया की उपज’
EPS ने गठबंधन में तनाव की खबरों को अफवाह करार दिया। बोले, “मीडिया को मसाला चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि AIADMK को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे।”
जनता को बताया, गठबंधन क्यों है जरूरी
हाल ही में प्रचार की शुरुआत करते हुए EPS ने AIADMK-BJP गठबंधन को “प्राकृतिक गठबंधन” कहा और इसे राज्य के हित में बताया। लेकिन यहीं उन्होंने अप्रैल के बयान से उलटते हुए यह भी कहा था कि तमिल जनता बीजेपी को पसंद नहीं करती।
DMK-कांग्रेस गठजोड़ पर भी है नजर
EPS की यह आक्रामकता तब आई है जब गठबंधन को सत्ता में वापसी के लिए डीएमके और कांग्रेस जैसी मज़बूत विपक्षी जोड़ी से मुकाबला करना है। ऐसे में EPS का यह बयान रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।
2026 की तैयारी शुरू, पर दावे अभी से तीखे
AIADMK ने चुनावी बिगुल बजा दिया है, और EPS ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी बिना लागलपेट के सामने रख दी है। अब देखना ये है कि क्या बीजेपी इसे चुपचाप स्वीकार करेगी या नया मोड़ सामने आएगा।