कर्नाटक की सियासत में जारी अटकलों पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने साफ कर दिया है कि वह अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और उनकी कुर्सी को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद सिद्दरमैया ने दो टूक कहा, “हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। आपको क्यों शक है?”

शिवकुमार ने भी दिया समर्थन

वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह पार्टी और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है। मुझे उनके साथ ही रहना है और सहयोग करना है।”
शिवकुमार ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री मौजूद हैं, तो इस मुद्दे पर कोई सवाल ही नहीं उठता।

अफवाहें फैला रही है विपक्ष: सिद्दरमैया

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों बीजेपी और जेडी(एस) पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बेवजह अफवाहें फैलाकर कांग्रेस को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या वे कांग्रेस का हाईकमान हैं?”
सिद्दरमैया का यह बयान तब आया है जब हाल के दिनों में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं।

चुनाव के बाद से ही उठते रहे हैं नेतृत्व के सवाल

मई 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था। चुनाव के बाद सीएम पद को लेकर सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार के बीच रस्साकशी की चर्चाएं जोरों पर थीं। हालांकि, अंत में आलाकमान ने सिद्दरमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।

अब एक बार फिर सिद्दरमैया ने साफ कर दिया है कि वे अपनी कुर्सी पर मजबूती से डटे रहेंगे और पार्टी नेतृत्व का भी उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है। शिवकुमार के हालिया बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि फिलहाल कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है।