राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह का बड़ा आरोप: बोलीं- बहन ने मां-बाप को बना रखा है बंधक, मिलने तक नहीं दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह ने दावा किया है कि उनकी बहन ने उनके बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बना रखा है और उन्हें मिलने तक नहीं दिया जा रहा है।

मंगलवार रात भानवी सिंह अपनी बड़ी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपने माता-पिता से मिलने पहुंचीं, लेकिन वहां उन्हें दरवाजे से ही लौटा दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर भानवी सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक विस्तृत पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप भी अपलोड की है।

“कई बार पुलिस को बुलाकर किया गया अपमानित”

भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा,
“हम शांति से अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने पहुंचे थे। घंटी बजाई, दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। उल्टा हमारी छोटी बहन ने फिर से पुलिस बुला ली। ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह मीडिया और पुलिस को बुलाकर हमें अपमानित कर चुकी हैं, जैसे कि हम कोई हाई वोल्टेज ड्रामा करने पहुंचे हों।”

“बप्पा को कमरे में बंद किया गया था”

उन्होंने बताया कि उनके पिता (बप्पा) को कमरे में बंद कर दिया गया था और चूंकि वे सुन नहीं सकते, इसलिए उन्हें यह भी पता नहीं चल सका कि उनकी बेटियां उनसे मिलने आई थीं। भानवी ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी मां ने कामवाली के जरिए मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उसे भी रोका गया।

साझा किए दो वीडियो और एक ऑडियो क्लिप

भानवी सिंह ने दो वीडियो साझा किए हैं, जिनमें कामवाली सच्चाई बता रही है। साथ ही एक ऑडियो क्लिप में बड़ी बहन प्रत्यूषा को दरवाजे पर खड़े होकर बार-बार विनम्रता से यह कहते सुना जा सकता है कि उन्हें माता-पिता से मिलने दिया जाए।

मीडिया से की अपील

भानवी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा,
“कृपया इस घटना को तोड़-मरोड़ कर न पेश करें। अगर किसी को लगता है कि हमने ड्रामा किया, तो कृपया सबूत दें। नहीं तो हमें मानहानि का केस करना पड़ेगा। हम सिर्फ अपने मां-बाप से शांति से मिलना चाहते हैं, कृपया इसे राजनीति या ड्रामा न बनाएं।”

पुलिस पर भी लगाए आरोप

भानवी सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने रात में हजरतगंज की सुलतानगंज चौकी में जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने शिकायत लेने से इनकार करते हुए थाने जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगी।

इस पूरे घटनाक्रम ने लखनऊ की सियासी और पारिवारिक गलियों में हलचल पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर प्रशासन और परिवार का अगला कदम क्या होता है।

  • Related Posts

    Cyber Crime Lucknow: टेलीग्राम गैंग का पर्दाफाश, 8 ठग गिरफ्तार | Big Breaking

    Cyber Crime Lucknow में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है — टेलीग्राम से करोड़ों की ठगी करने वाले आठ साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं। टेलीग्राम से देशभर में साइबर ठगी, लखनऊ में गिरफ़्तारीCyber Crime Lucknow की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी टेलीग्राम के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी कर रहे थे। इनके तार चाइना, वियतनाम और बर्मा तक जुड़े मिले हैं। वर्क फ्रॉम होम और टास्क फ्रॉड से ठगे करोड़ोंपुलिस के अनुसार आरोपी “वर्क फ्रॉम होम” और “टास्क फ्रॉड” स्कीम के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे। लोगों से डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए मोटी रकम वसूली जाती थी और फिर ये पैसे विदेशी गिरोहों को ट्रांसफर कर दिए जाते थे। विदेशी लिंक: पैसा सीधे बर्मा और वियतनाम भेजा जाता थापूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगी से मिलने वाली रकम बर्मा, वियतनाम और चाइना के साइबर नेटवर्क्स को भेजते थे। यह एक इंटरनेशनल रैकेट है, जिसमें भारत के ठग सिर्फ एक कड़ी के रूप में काम कर रहे थे। लखनऊ पुलिस की डिजिटल मॉनिटरिंग से हुआ खुलासालखनऊ साइबर क्राइम टीम ने टेलीग्राम चैनलों, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर महीनों नजर रखी थी। डिजिटल ट्रेसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह को ट्रैक किया गया। DCP…

    Continue reading
    मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है दो आरोपी गिरफ्तार

    Lucknow Manav Taskari Gang: राजधानी में बड़ा खुलासा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानव तस्करी का एक ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने Lucknow Manav Taskari Gang के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से दो मासूम बच्चियों को सकुशल बरामद किया है। 🚔 दो मुख्य आरोपी दबोचे गए पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं – संतोष साहू और मनीष भंडारी उर्फ मोनू। इन दोनों ने मिलकर एक सुनियोजित तरीके से लड़कियों को झांसा देकर तस्करी के गोरखधंधे को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। 😨 भक्ति की राह से तस्करी तक जांच में सामने आया कि तस्करी की शिकार एक नाबालिग लड़की संत प्रेमानंद की भक्त थी और उनसे मिलने वृंदावन जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान, इन तस्करों ने उसका ब्रेनवॉश किया और उसे अगवा कर लिया। केवल 50 हजार रुपये में उसे बेच दिया गया। 🔍 15 से ज़्यादा लड़कियों की तस्करी का शक पुलिस सूत्रों की मानें तो यह कोई पहला मामला नहीं है। यह Lucknow Manav Taskari Gang अब तक 15 से ज्यादा लड़कियों को देश के अलग-अलग राज्यों में बेच चुका है। इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है और इसमें कई एजेंट्स के शामिल होने की आशंका है। 🕵️‍♂️ गैंग…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error

    Enjoy this blog? Please spread the word :)

    Follow by Email
    Instagram
    WhatsApp