‘नहीं बाबू तुम्हें नहीं मरने दूंगा…। बाबू एक बार मिलना चाहता हूं…।
जब मेरा साथ है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।’ पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर थाने गई युवती को अपने मोबाइल फोन से यह संदेश भेजे हैं जांचकर्ता दारोगा ने।
पीड़ित ने दारोगा पर बार-बार फोन व अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने सीओ मिलक को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि थाना कैमरी के ग्राम स्वार खुर्द हालिया निवासी ग्राम नवदिया अनस और उसके भाई हदीस ने उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया था। थाने में शिकायत न होने पर उसने आइजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई।
शनिवार को उसके पास एक दारोगा का फोन आया और उसने कोतवाली आने के लिए कहा। दूसरे दिन यानी रविवार को वह बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। दारोगा बेटी को अकेले में ले गया। वहां पूछताछ के दौरान विवेचना का हवाला देते हुए बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया।
उसने कहा कि तुम दोनों घर चले जाओ। दूसरे पक्ष को थाने बुलाएंगे तब आ जाना। रात को बेटी के मोबाइल फोन के वाट्सएप पर दारोगा ने वीडियो काल की। आरोप है कि उसने कहा कि एक बार अकेले में मेरे साथ चलना होगा। सब कुछ सही कर दूंगा। इस पर उसकी बेटी ने फोन काट दिया। इसके बाद दारोगा की कई वाट्सएप काल आईं लेकिन, बेटी ने रिसीव नहीं किया।
आरोप है कि इसके बाद दारोगा ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए अश्लील मैसेज भेजे। पुत्री ने जब मां को पूरी बात बताई तो वह उसे लेकर कोतवाली गई। वहां उसके सामने दारोगा ने पुत्री से अश्लील बातें करना शुरू कर दिया।
कहा कि जब तक मुझे खुश नहीं करोगे तब तक तुम्हारा मुकदमा नहीं लिखा जाएगा। विरोध करने पर डांटकर भगा दिया। इसके बाद महिला ने सुबूत के तौर पर वाट्सएप के स्क्रीनशाट प्रार्थना पत्र में संलग्न किए और मामले की शिकायत एसपी से की। जिसके बाद एसपी ने सीओ मिलक आरएस परिहार को मामले की जांच सौंपी है।
सिपाही पर लगाया मैसेज डिलीट करने का आरोप
पीड़ित ने मंगलवार को एडीजी जोन को भी शिकायत दी। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि दारोगा की शिकायत से नाराज थाने से घर आए एक सिपाही ने डरा धमकाकर बेटी से उसका मोबाइल फोन ले लिया। इसके बाद दारोगा की ओर से भेजे गए सभी मैसेज डिलीट कर दिए।
दो भाइयों के खिलाफ दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला
पीड़िता की मां के द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजे जाने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सोमवार शाम पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि 13 सितंबर 2024 को उसकी नाबालिग पुत्री को थाना कैमरी के ग्राम स्वार खुर्द हालिया निवासी ग्राम नवदिया के अनस और उसका भाई हदीस अपने मौसा के घर ले गए। वहां अनस ने उसकी पुत्री के साथ कुकर्म किया। अनस के भाई ने कमरे में ले जाकर पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ सोमवार को दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
मिलक थानाक्षेत्र की एक युवती का शिकायती पत्र मिला है। उसने दारोगा पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया है। प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
– विद्या सागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक