भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें वह बलरामपुर के छांगुर की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। कह रहे हैं कि वह बलरामपुर से सांसद रह चुके हैं फिर भी छांगुर के बारे में उन्होंने नहीं सुना।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह नहीं जानते थे कि छांगुर भाई इतने महान व्यक्ति हैं। यह भी कहा कि उनके साथ कई लोग फोटो खिंचाते रहते हैं अब तो वह सोच रहे हैं कि कहीं छांगुर ने भी फोटो न खिंचा ली हो और वह न जान पाएं हों। खैर एजेंसियां जांच कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग मनुवाद और सनातन की आलोचना करते हैं उन्हें पढ़ना चाहिए। एक से आठ जनवरी के बीच नंदिनीनगर में संतों का समागम होगा। कथा होगी। उसमें लोग अपनी मनुवाद को लेकर अपनी-अपनी शंका को दूर कर सकते हैं। उन्हें अपना प्रश्न पूछने के लिए मंच भी मिलेगा।